कोटा – मां महामाया की अराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र पर सभी देवी मंदिरों में भक्तो की भीड़ उमड रही है । धार्मिक नगरी रतनपुर में मां महामाया के दर्शन को बहुत दुर दुर से श्रद्धालू पहुंच रहे है मां के दर्शन कर जीवन को धन्य कर रहे है ।
मां महामाया के दरबार में मत्था टेकने भक्तो का तांता लगा रहता है लंबी लाईने लगाकर माता के भक्त दर्शन लाभ ले रहे है । और मां महामाया के दरबार में प्रज्वलित ज्योति कलश के दर्शन कर मां से अपनी मुरादें मांग रहे है । मां महामाया के दरबार में हमेशा प्रतिदिन बडी संख्या में लोग आसपास दुर दराज से पहुंचते ही है और पर्व में भारी भीड़ रहती है
नवरात्र के पर्व पर विशेष रूप से मां महामाया का श्रृंगार और पूजन किया जाता है प्रतिदिन के अलग अलग श्रृंगार होते है माता के विशेष पूजा के साथ प्रसाद भोग लगाया जाता है उसके बाद भक्तों वितरण होता है ।
मां महामाया देवी के दर्शन पश्चात् भैरोबाबा के दर्शन करने बडी संख्या में भक्त पहुंचते है क्यो किं माता के दर्शन पश्चात् भैरोबाबा के दर्शन जरूरी माने जाते है भैरोबाबा का भी मंदिर के पुजारी विशेष श्रृगांर करते है ।
नवरात्र पर्व के मद्देनजर प्रसाशन नें पुख्ता व्यवस्था की है ताकि दर्शन को आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो । और रतनपुर में विशेष रूप से बडे वाहनों को इस दौरान नो एंट्री लगा दिया ताकि किसी प्रकार की समस्या ना हो ।