कोटा – रामनवमी का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को धूमधाम से मनाया जाता है हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरषोत्तम भगवनान श्री राम जी का जन्म हुआ था। सनातन धर्म में राम नवमी का गहरा महत्व है, तथा इस दिन को शास्त्रों के अनुसार बहुत ही ज्यादा शुभ माना गया है।
पडावपारा स्थित राम मंदिर में भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया सुबह मंदिर के पुजारी नें भगवान का अभिषेक कर उनका श्रृंगार किया मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ भजन किर्तन चल रहा है । रामभक्त इस विशेष अवसर का बडी संख्या में पहुंचकर लाभ भी उठा रहे है ।
भगवान राम जिनके नाम से बन जाते है बिगडे काम वो मर्यादा पुरषोत्तम है हमारे प्रभु श्रीराम । और जिनके परम भक्त हनुमान जो करते है सबका कल्याण वही है हनुमान ।
राम मंदिर में राम दरबार की विशेष रूप से पूजा होती है वही मां भगवती और महादेव की कृपा भी प्राप्त होती है ।