रतनपुर – आज सिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया देवी मंदिर रतनपुर में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि गुरूवार को सुबह माता का राजसी श्रृंगार किया गया । माता को स्वर्ण के आकर्षक आभूषण से अलंकृत किया ।
माता के राजसी श्रृंगार के पश्चात् महाआरती हुई और राजसी नैवेध का भोग लगाया गया ।