छत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुर

जाने हनुमान जी के द्वादश नाम स्तोत्र – हनुमान जी के 12 नाम एवं इनकी महिमा और चमत्कार,धूमधाम से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव…जगह जगह हो रहा प्रसाद वितरण

आज शाम 7 बजे अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पांच दीप अवश्य जलाएं - हनुमंत सेवा समिति

भक्ति डेस्क।कहते हैं कि हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

हिन्दू धर्म में हनुमान जी का बहुत महत्व है क्यों की अंजनी लाल की महिमा कौन नहीं जानता। और बजरंगबली के 12 नाम की महिमा अपने आप में ही एक अद्भुत सांसारिक सुख देने वाला है। प्रत्येक दिन अगर हनुमान जी के 12 नामो का जाप किया जाए तो व्यक्ति मानसिक , शारीरिक और आर्थिक दृस्टि से हमेशा सुदृढ़ रहता है और आने वाले आकस्मिक संकट कभी नहीं आते। इसके जाप से सभी प्रकार के सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है। हनुमान जी शिवजी के रूद्र रूप है इस कारन से शिवजी के 108 नाम का विवरण भी जानना आवश्यक है।

हनुमान जी के 12 नाम का जाप हमेशा जप करें

1. हनुमान ,2. अंजनीसुत ,3. वायुपुत्र ,4. महाबल ,5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा ,7. पिंगाक्ष ,8. अमितविक्रम ,9. उदधिक्रमण
10. सीताशोकविनाशन ,11. लक्षमणप्राणदाता और ,12. दशग्रीवदर्पहा

हनुमान जी के बारह नाम की महिमा शास्त्र के अनुसार बजरंगबली के नाम की महिमा अपरमपार है आप इन नामो को अपने जीवन को सफल बनाने वाला एक मंत्र भी कह सकते है। अगर आप इन नामो का सुमिरन लगातार करते है और साथ में हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो हनुमान जी आपकी रक्षा धरती , पाताल और मोक्ष में भी आपकी सहायता करेंगे। जैसा की हम सब जानते है संकट मोचन कहलाने वाले हनुमान जी अपने सच्चे भक्तो पर हमेशा दया रखते है , राम नाम का सुमिरन करने वाले बजरंगी का नाम जपने से तो श्री राम का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page