छत्तीसगढ़धार्मिकबिलासपुर

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विहिप बजरंग दल नें बाईक रैली

बडी संख्या में बजरंगी भाई शामिल रहे

कोटा – प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव सभी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाते है सभी वर्गों में खासा उत्साह रहता है हनुमान जी के जन्मोत्सव को लेकर बडी तैयारीयां भी की जाती है ।

गुरूवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में विशाल बाइक रैली निकाली गई थी जिसमें जय श्री राम जय हनुमान के नारे से पूरा नगर गुंजाय मान रहा सभी बजरंगी भाईयो में खासा उत्साह नजर आया

बाईक सवार बजरंगी भाई डीजे की धुन में थिरकते हुए बाईक रैली की । बाईक रैली राम मंदिर चौक से प्रारंभ होकर डाक बंगला चौक चंडी माता चौक रेलवे स्टेशन महाशक्ति चौक नाका चौक होते हुए डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी मुहरखार

में बजरंगी के जयकारों के साथ संपन्न हुई विशाल बाइक रैली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं कोटा नगर एवं आसपास के सभी गांव के हनुमान भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी के सहयोग से विशाल बाइक रैली संपन्न हुई ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page