कुछ दिन पहले नन्हे चीतल का कुत्तों ने शिकार किया था
कुलदीप शर्मा
7 News india
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लाक के बेलगहना
परिक्षेत्र के उमरिया पंचायत के अंदर जंगल के कक्ष
क्रमांक 1169 में बाइसन मृत अवस्था दिखा जिसकी सूचना ग्रामीण नें वन विभाग के कर्मचारीयों को दी जिसकी सूचना मिलते ही अधिकारी कर्मचारी आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे ।
घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के कर्मचारी अब पता लगाने की कोशिश में जुटे है कि यह कैसे हुआ होगा लेकिन वन विभाग शिकार की घटना से इंकार करेगा क्योकि अगर शिकार की बात सामने आती है तो वन विभाग की भूमिका कटघरें में आ जाएगी ।
लेकिन विभाग के अनुसार पोस्ट मार्टम में बाईसन की मौत स्वाभाविक हो बताया जा रहा है
सवाल ये भी उठता है कि पिछले कई दिनों से बाईसन मृत पडा है पूरे शरीर में किडे़ लग चुके है और इसकी जानकारी वन विभाग बीट गार्ड, रेंजर और अन्य कर्मचारीयों को क्यों नही हुई । क्या ये लोग जंगल में अपनी ड्यूटी नही करते या फिर मामले को दबानें में लगे हुए थे ।
बेलगहना रेंज में कुछ दिनों पहले नन्हे चीतल का शिकार कुत्तों नें किया था जंगली जानवर की सुरछा को लेकर कई सवाल सामने है लेकिन उन सवालों का जवाब देने वाला कोई भी नही है ।