किसान समृद्धि योजना के तहत मोटर पंप का हुआ वितरण
कुलदीप शर्मा
7 News india
कोटा – कृषि उपज मंडी समिति कोटा के अध्यक्ष संदीप शुक्ला किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ किसानों को समय समय पर मिलता रहे इसके लिए वो सक्रीय रुप से डटे रहते है ।
किसानों को सब्सीडी के तहत मोटर पंप का वितरण किया गया जिसका क्षेत्र के बहुत से किसान लाभान्वित हो रहे है ।
मंगलवार को ग्राम पंचायत बिटकुली में किसान समृद्धि योजना के तहत सौ किसानों को 75%अनुदान पर मोटर पंप पाइप सेट सहित उपलब्ध कराया गया
जिससे किसानों में काफी प्रसन्नता देखी गई । किसानों नें खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोटा मंडी अध्यक्ष शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया ।
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला नें 7 News से बात करते हुए कहा कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों को हरसम्भव मदद किया जा रहा है क्षेत्र के किसानों की उन्नति से ही छेत्र का विकास है हमारा उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का किसान समृद्धशाली बने कांग्रेस सरकार किसानों हितैषी सरकार है । और किसानों का निरंतर विकास हो रहा है । सरकार किसानों के हितो में कार्य कर रही है ।