पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव नें काटा फीता
वन प्रबंधन समिति पटैता करेगी संचालन
कुलदीप शर्मा@बिलासपुर – अगर प्राकृतिक सौंदर्य और नजारे की बात की जाए तो ये लोगों को तुरंत अपनी ओर आकर्षित करते है और ऐसा ही प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा कोटा में है । और खासकर कोटा पर्यटन की दृष्टि से काफी सम्पन्न क्षेत्र यहां पर्यटन की काफी संभावनाएं है कोटा के घोंघा जलाश्य के आसपास हरे भरे जंगल, पहाड़ , नदियां पर्यटकों को आकर्षित करते है ।
पर्यटन की विशेष संभावनाओं को देखते हुए शनिवार को नए पर्यटन का शुभारंभ प्रदेश के पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने फीत काटकर किया और इसे कोटा आने वाले पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है । निश्चित ही ये स्थान नेचर को पसंद करने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा साथ ही इसके जरिए रोजगार के नए साधन भी बनेंगे ।
लगभग सात एकड़ के क्षेत्र में बनाया जा रहा ईको पर्यटन और जल क्रिडा ने कोटा के पर्यटन स्थलों में एक नया आयाम और जुड़ गया जब वन विभाग ने पटैता वन समिति के माध्यम से घोंघा जलाशय में नौकाविहार का शुभारंभ किया । इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटको के लिए जिप लाईन ट्रेक , नेचर वाकिंग , चिल्ड्रन वाल क्लाईम्बिग ,कयाक राफिटंग ,जिप लाईन सायकल जैसी आकर्षक और रोमाचंक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी ।
पर्यटक यहां 600 रू. में मोटर बोट जिसमें छह लोगों के बैठने की व्यस्था है के साथ ही पैडल बोट जिसका किराया 200 रू. रखा गया है का आनंद ले सकते हैं । इसके साथ ही आने वाले समय में वन विभाग और वन समिति मिलकर बाकी चिजें भी जल्द ही तय करने वाली हेै
इस शुभारंभ अवसर पर अभय नरायण राय, मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह , कुलवंत सिंह, कमलू कश्यप, व कोटा नगर के गणमान्य नगरिक एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।