छत्तीसगढ़बिलासपुर

पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के साथ संस्कार देशभक्ति आत्मनिर्भर, ईमानदार, सत्य निष्ठा प्रेरणा देने वाली संस्था है सशिम – प्रेम सिदार

सशिम का इतिहास गौरवशाली रहा – अरुण साव

कोटा – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में सांसद मद से पांच लाख की राशि से स्वीकृत हुए अतिरिक्त
कक्ष निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़, मुख्य अतिथि अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद बिलासपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्रीमती अमृता कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, वेंकट लाल अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में वैदिक विधि विधान से सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रेम सिदार ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर गैर अनुदान प्राप्त विद्यालय है शासन के बिना सहयोग की भी आज पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देशभक्ति छात्राओं को आत्मनिर्भर, ईमानदार, सत्य निष्ठा प्रेरणा देने वाली संस्था है मैं समाज से आग्रह करता हूं ऐसे विद्यालयों को आगे बढ़ाने के लिए समाज अपने दोनों हाथ से दान दे कर विद्यालय के विकास में सहयोग करें ।

मुख्य अतिथि के आसंदी से अरुण साव ने सरस्वती शिशु मंदिर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़कर निकले हुए छात्र आज ऊंचे ऊंचे पदों पर विराजमान होकर देश की सेवा पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे हैं । सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है, अतः मैं समाज से आग्रह करता हूं कि अपने अपने बच्चों को संस्कारवान एवं विद्यावान बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में प्रवेश करावे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जुड़ावन सिंह ठाकुर मैं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 1111 सरस्वती शिशु मंदिर संचालित है जहां पर छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है सरस्वती शिशु मंदिर वास्तव में एक अद्भुत विद्यालय है जहां से पढ़ कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर, सत्यनिष्ठ एवं हर एक स्थानों पर एक अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका एक आम जनमानस में अच्छा प्रभाव पड़ रहा है और समाज इनको देखकर स्वयं ही जान जाता हैं यह सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ा हुआ बच्चा होगा।

समिति के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल एवं नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीमती अमृता कौशिक ने भी सभा को संबोधित किया श्रीमती कौशिक ने विद्यालय का हर संभव मदद करने की घोषणा की
इस कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आचार्य परिवार उपस्थित । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने एवं आभार विद्यालय की व्यवस्थापक अजय अग्रवाल ने किया ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page