
शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा में अंगना कार्यक्रम हुआ संपन्न
कोटा – छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बच्चों की शिक्षा से माताओं को जोड़ने हेतु ग्रीष्मावकाश में सीखने सिखाने की प्रक्रिया को जारी रखने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को अंगना में शिक्षा मेला पढ़ई तिहार का आयोजन करना सुनिश्चित किया हैं,जिसके अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा,संकुल केंद्र-कन्या कोटा में बड़े उत्साह पूर्वक यह मेला का आयोजन किया गया।

,जिसमें सभी माताओं को बच्चों की शिक्षा से जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया,साथ ही मेला में 9 काउंटर सजाया गया था जिसमें अलग-अलग सीखने सिखाने की गतिविधियां को प्रदर्शित करते हुए बच्चों की दक्षता को स्वयं उनके माताओं के द्वारा जांच किया गया,इस प्रकार के मेला कार्यक्रम को देखने से सभी माताओं के चेहरे में खुशी देखने को मिला।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख राजकुमार कोरी व शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुर्रे,श्रीमती ज्योति धीवर,श्रीमती स्वाति सिंह एवं बच्चों के माताएं,एस एम सी के महिला सदस्य, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य व बड़ी संख्या में शाला के छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।