छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फैसला, कमल विहार अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा


बिलासपुर – रायपुर ग्रामीण विधानसभा में नागरिकों से भेंट-मुलाकात (Bhent Mulakat Abhiyan) कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई अहम घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल विहार (Kamal Vihar) अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने अमलीडीह के महाविद्यालय का नामकरण भी कौशल्या माता के नाम पर करने की घोषणा की।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने तत्कालीन बीजेपी सरकार के कमल विहार प्रोजेक्ट का नाम बदल दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमल विहार का नाम बदलकर कौशल्या विहार करने की घोषणा की है. इसके चुनावी मायने भी खंगाले जा रहे है. क्योंकि भगवान राम के ननिहाल को कांग्रेस लगातार डेवलप करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. .