
बिलासपुर– जिले का जिला कार्यकारिणी का चुनाव बहुत सुंदर और शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारो ने नामांकन किया एवं कोषाध्यक्ष व सचिव के लिए एक – एक आवेदन प्राप्त हुए जिसको सर्वसम्मति से निर्विरोध विजय घोषित किया गया। और जिला अध्यक्ष के पद पर डॉ प्रदीप कुमार ने अपना नाम वापस ले कर नारद रजक जी जनपद सदस्य बिल्हा का समर्थन प्रस्तुत किया इस प्रकार तीनों पद का नामांकन निर्विरोध सर्वसम्मति से तीनो को विजय घोषित किया गया।

1, नारद रजक नवनिर्वाचित बिलासपुर जिला अध्यक्ष 2, श्रवण निर्मलकर निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला सचिव 3, उत्तरा निर्मलकर निर्विरोध नवनिर्वाचित जिला कोषाध्यक्ष 4, डॉ प्रदीप कुमार निर्नेजक छत्तीसगढ़ कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति बिलासपुर के जिला प्रवक्ता म निर्वाचित हुए आप सबको समाज सेवा में अग्रणी एवं निस्वार्थ सेवा के लिए आप सब का हार्दिक अभिनंदन बधाई शुभकामना दी।

उपस्थित संभगीय अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मनोज निर्मलकर उपाध्यक्ष जीतेन्द्र निर्मलकर रमेश कर्ष कोषाध्यक्ष लोकनारयण निर्मलकर महासचिव गंगे निर्मलकर सचिव रामकिसान,विश्रमा निर्मकलर वरिष्ठ समाज सेवक पूर्व महासचिव बलभ निर्मलकर जी एवं वेद परिक्षेत्र अध्यक्ष विमल रजकभटगांव परिक्षेत्र दीपक रजक लेमर परिक्षेत्र दूजराम रजक,विजयपुर परिक्षेत्र भागवत रजक, सखाराम रजक, रामेश्वर रजक, तुलसीराम रजक आदि उपस्थित रहे ।