छत्तीसगढ़बिलासपुर

कांग्रेस नेता और IPS अधिकारी के बिच हाथापाई

गुटखा को लेकर हुआ बवाल , कांग्रेसी नेता पहुंचे कोतवाली

जगदलपुर – छत्तीसगढ के जगदलपुर में एक IPS अधिकारी और कंाग्रेस नेता के बिच वाद विवाद के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई ।

जानकारी के अनुसार जगदलपुर Csp विकास कुमार जो Ips है उनकी सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता सुशील मौर्य की कोतवाली में बातचित के दौरान बहस हुई और विवाद बढनें के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई इस दौरान वहां मौजूद पुलिस वाले और कांग्रे्स कार्यकर्ताओं नें बिच बचाव किया । देखते देखते बवाल बढ गया और कांग्रेसियों की भीड़ लग गयी ।

कांग्रेस नेता सुशील मौर्य के मुताबिक एक कार्यकर्ता ने फोन कर बताया कि सीटी कोतवाली Csp नें उन्हे एक लात मार दी जिसके बाद वे कोतवाली पहुंच मामले के बारें में पूछा तो Csp नें कहा वो गुटखा खाकर आया था तो मैने कहा मना कर देते परिसर में गुटखा खाकर ना आए लेकिन लात मारना कहा तक सही तो Csp नें मुझे भी धमकी दी मेरे साथ भी हाथापाई की ।

Csp माफी मांगे कांग्रेसी अडे़ – विवाद की खबर फैलते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड लगी और कार्यकर्ताओं की मांग है कि Csp उनसे माफी मांगे ।विवाद के बाद थानें सुरछा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है और कई बडे कांग्रेसी नेता वहां पहुंचे है ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page