
यश को जिला महासचिव, और विनोद को जिला सचिव नियुक्त किया गया
कुलदीप शर्मा@बिलासपुर – कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल की कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए नियुक्तियां प्रदान की गई है जो कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष शुभम लाल के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नियुक्ति कि गई है ।

गुरूवार को कांग्रेस आईटी सेल में यश गुप्ता को जिला महासचिव और विनोद बंजारे को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई जिसके बाद सभी नें इन्हे शुभकामनाएं दी ।
राज यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष शुभम लाल का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने ये जिम्मेदारी सौंपी है और यश गुप्ता एवं विनोद बंजारे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्वास, निष्ठा व ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन करेंगे।

nsui पूर्व अध्यक्ष विशेष गुप्ता , युवा नेता अजय सिंह चौहान , हरिवंश महराज , कमल यादव ,अमन गुप्ता , आकाश तिवारी , हर्ष गुप्ता,प्रवीण साहू थल्ली ,नुमान पाण्डे, सुशांत साहू, चिंटू सोनी , हिमांशु साहू , रोहित कौशिक , मोनू यादव , गणेश जायसवाल , खिलेंद्र साहू आदि आई टी सेल , एन एस यू आई , युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे
