छत्तीसगढ़बिलासपुरभारत

कोटा में मनाई गई नारद जी की जयंती, नारद मुनि को सृष्टि का पहला पत्रकार माना जाता है

इस अवसर पर पत्रकारों को हुआ सम्मान 

कोटा –  भगवान श्री विष्णु के परम भक्त नारद मुनि का जिक्र आते ही अक्सर हमारे मन में नारायण-नारायण शब्द का ख्याल आता है. देवर्षि के नाम से पूजे जाने वाले नारद मुनि को सृष्टि का पहला पत्रकार माना जाता है । देवर्षि नारद धर्म के प्रचार तथा लोक-कल्याण हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। शास्त्रों में इन्हें भगवान का मन कहा गया है। इसी कारण सभी युगों में, सभी लोकों में, समस्त विद्याओं में, समाज के सभी वर्गो में नारद जी का सदा से एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। मात्र देवताओं ने ही नहीं, वरन् दानवों ने भी उन्हें सदैव आदर किया है।

भगवान विष्णु के परम उपासक और ब्रम्हा जी के मानस पुत्र देवर्षि नारद मुनि की जयंती कोटा में राधा कृष्ण मंदिर में उनकी पूजा अर्चना कर मनाई गई ।
नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों का सम्मान किया गया 

सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष वेंकट अग्रवाल वासुदेव रेड्डी, खण्ड प्रचार प्रमुख, संतोष जायसवाल, सह जिला-कार्यवाह गोविन्द कौशिक, खण्ड व्यवस्था प्रमुख, अमन अग्रहरि, भगवान प्रसाद सक्सेना, मुख्य मार्ग प्रमुख नें पत्रकार साथियों का इस अवसर पर उनका सादर अभिवादन किया ।वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ला, डब्बू ठाकूर, सूरज गुप्ता, जावेद खान,  प्रेम सोमवंशी उपस्थित रहे ।उपस्थित सभी लोगों नें नारद जी जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए अपनें विचार व्यक्त किये ।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page