
8/5/2023 सोमवार
कुलदीप शर्मा@बिलासपुर– छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे ।सीएम भूपेश बघेल लोरमी के खुडिया ग्राम पंचायत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे शामिल होकर जनता से रूबरू होगें शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लेंगे फीडबैक चंदली में रीपा का अवलोकन कर समूह के प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा खुड़िया में जैव विविधता पार्क का, गौठान और रीपा के कार्यो का अवलोकन सहित ग्रामीणों से करेंगे भेंट-मुलाकात।

लोरमी में समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और करोडों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे । सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम होने से लोगों में काफी उत्सुकता है लोगा उत्साहित होकर कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें । सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की प्रशासन नें तैयारीयां भी पूरी कर ली है ।
