
Kuldeep Sharma@कोटा – बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से सागौन लकडी के फर्निचर बनाने का कारखाना अवैध रूप से एक निजी मकान में संचालित हो रहा था जिससे वन विभाग अनजान था लेकिन आज अचानक से विभाग मुखबिर की सूचना पर हरकत में आया और लाखों की अवैध सागौन लकडी का जखीरा जब्त किया है ।

कोटा वन विभाग ने मुखबीर की सूचना पर फिरंगीपारा के एक मकान में जब छापेमारी की तो उनकी आंख फटी की फटी रह गई यहां से बड़े पैमाने पर सागौन के सिलप्ट और उससे फर्नीचर तैयार हो रहे थे । मुखबीर की सूचना पर वन विभाग के एक अधिकारी इस मकान में पहुंचे थे उस समय मकान खुला था लेकिन वहां कोई नहीं था । शायद वन विभाग के लोगों को देख कर मकान में काम कर रहे लोगों के कान खड़े हुए और वो भाग खडे हुए ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा वन विभाग ने फिरंगी पारा के एक मकान पर दबिश देते हुए लाखों रूपए का सागौन जप्त किया है । वन विभाग की टीम ने किसी दिनेश पाण्डेय के घर पर छापा मारकर अवैध सागौन के सिलप्ट और लकड़ियों की जप्ती की है । लेकिन मकान मालिक और कारीगर दोनों गायब हो गये । वन विभाग के कर्मचारी मकान मालिक के नंबर पर काॅल किये लेकिन उसने काॅ ल रिसीव नही किया ।

