वन विभाग की खाना पूर्ती कार्यवाही बनी चर्चा का विषय,,
बढाई को लपेटने की जुगत में वन विभाग
कोटा वन विभाग दबा रहा मामला
करगीरोड – कोटा के फिरंगीपारा में 13/5/23 शनिवार को दोपहर में वन विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि किराय के मकान में सागौन लकडी का अवैध कारखाना संचालित हो रहा है जिसके बाद विभाग के डिप्टी रेंजर महेश कुमार पांडेय,लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, लक्ष्मी साहू ,कृष्ण कुमार यादव की टीम नें अवैध फर्निचर बन रहे मकान पर छापामारी करलकडी़ और सिल्पट जब्त कर कार्यवाही की है लेकिन वन विभाग नें इस गंभीर मामले पर क्या कार्यवाही हुई ये नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है
वन विभाग की खाना पूर्ती कार्यवाही बनी चर्चा का विषय- क्योकि मामला काफी संवेदनशील है इतनी बडी मात्रा में सागौन लकडी का जखीरा पकडाना बहुत ही गंभीर विषय लेकिन इसमें वन विभाग गंभीर दिखाई नही दे रहा है l क्योकि आज पांच दिन बाद भी वन विभाग सही कार्यवाही करनें में असमर्थ दिखा l
बढाई को लपेटने की जुगत में वन विभाग लगा हुआ सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग एक गरीब बढाई और आटो वाले को लपेटने का गुणा भाग लगा रहे l और कल को बली का बकरा बढाई और आटो वाले को ना बना दिया जाए और मेन सरगना कार्यवाही से कोषों दूर हो जाए l
जिस मकान में इतना बडा अवैध सागौन लकडी का जखीरा पकडा गया उसे वन विभाग ना तो सील किया ना तो मकान मालिक को बुलाया ना तो किरायदार पर शिकंजा कसा गया और भी कई सवाल है जो वन विभाग पर उठ रहे है जो क्रमश:…..
सुत्रों से ये भी जानकारी पता चल रही है कि मामलें को दबानें के लिए विभाग के साथ कुछ तथाकथित लोग लगे हुए है जिसका पर्दाफास जल्द होगा l और वन विभाग के कारनामें अगले अंक में …