कोरबा – भालू नें तेंदूपत्ता तोडने गये एक बुजूर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया जिससे बुजूर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया संजीवनी 108 टीम ने त्वरित उपचार और हास्पिटल पहुंचाकर जान बचाई।जानकारी के अनुसार जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत डोंगरतराई से लगे जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया
ग्राम डोंगरतराई निवासी कंवल सिंह ओडे 50 वर्ष अपने गांव से ही लगे जंगल में अपने दोस्तों के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गया हुआ था। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। युवक की तकरीबन पांच मिनट तक भालू से भिड़ंत होती रही, इसके बाद शोर शराबा और अन्य लोगों को पास आता देख भालू भाग गया। हमले में युवक के हाथ,जांघ में गहरी चोटें आई है। घटना की सूचना मिलते ही पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद कुमार विश्वकर्मा तुरंत गांव पहुंचे और घायल कंवल का उपचार करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लेकर आएं