kuldeep sharma@कोटा – नवागांव ( सलका में) संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन 10 से 17 मई तक हुआ कथा में आसपास के क्षेत्र सहित पूरे ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में कथा में पधार कर भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में झूम उठे पूरा नवागांव भक्ति सराबोर रहा l व्यासपीठ पर विराजमान पं श्री एक आनंद चतुर्वेदी जी ( राजा महाराज) जी के सुमधुर वाणी से प्रथम बार श्रीमद्भागवत की कथा का सभी भक्तों नें श्रवण किया l
जिसमे परायण कर्ता पं शिव शंकर मिश्रा और आचार्य पंडित प्रांशु चतुर्वेदी जी द्वारा यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया गया आयोजक परिवार श्री कन्हैया लाल साहू श्रीमती कस्तूरी बाई साहू, दीपक संगीता साहू, प्रदीप साहू, मयंक साहू सहित सभी सोनबरसा गोत्र के साहू परिवार के द्वारा यह विशाल दिव्य आयोजन कराया गया जिसमें दूर-दूर से पधारे हुए सभी भक्तजन ग्रामवासी जन सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा को श्रवण करके, धर्म की राह में सदैव चलने का संकल्प लिया l