Kuldeep Sharma@कोटा – प्रदेश भाजपा के आह्वान पर भाजपा मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौठानों का निरीक्षण कर अनिमितता उजागर करने गौठान पहुंच रहे है l गौठान की स्थिति का जायजा लेकर गुणवत्ता की अनदेखी और घपलेबाजी को प्रदर्शित कर रहे है l भाजपाईयों नें
कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा गौठान में निरीक्षण किया वहां बाउंड्री वॉल निर्माण में अनिमितता व घपला हुआ वहीं शेड निर्माण में गुणवत्ता का पता नहीं है गौठान में गोबर खाद का पता नही ये सब बाते भाजपा कार्यकर्ताओं नें कही l
वहीं कोटा नगर पंचायत में बनें मणिकांचन केंद्र को गौठान बना दिये जाने की बाते कही और वहां के कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं को बताया कि भुगतान नहीं हो रहा बहुत ही कम पैसा मिलता है पंखा कूलर का कोई व्यवस्था नहीं है
ग्राम पंचायत आमने पीपर तराई गौठानो का हाल बेहाल तेरा सौ करोड़ का घपला हुआ तथा भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कोटा मंडल पदाधिकारियों द्वारा सभी गोठान का निरीक्षण किया गया बहुत अनियमितता पाई गई भूपेश सरकार होश में आओ सभी संबंधित लोगों को भुगतान करें भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कार्यक्रम प्रभारी लव-कुश कश्यप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बिलासपुर रामलाल साहू किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गायत्री साहू जिला महामंत्री महिला मोर्चा उमाशंकर बघेल विधानसभा विस्तारक दुर्गेश साहू मंडल उपाध्यक्ष अमरनाथ साहू पार्षद लखन साहू पार्षद नीलेश भार्गव मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा देवकिशन साहू महामंत्री मंडल युवा मोर्चा सूरज साहू मीडिया प्रभारी मधु सिंह पूर्व सरपंच बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे l