बडी संख्या एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे शामिल
Kuldeep Sharma@कोटा – छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के द्वारा मेरा गौठान मेरा अभिमान अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में कोटा विधानसभा के शिवतराई गौठान का निरीक्षण एवं महिला स्व सहायता समूह से बातचीत कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को प्रेरित किया l
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा जी छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष जय किसन राजू यादव जिला प्रभारी जसमीत सोनू शर्मा संदीप शुक्ला मंडी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान , कोटा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संतोष गुप्ता, कुलवंत सिंह ठाकुर, अमितेश राय, भावेंद्र गंगोत्री ,लक्की मिश्रा, एवं कोटा विधानसभा के युवक कांग्रेस की टीम अजय चौहान विशेष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष एनएसयूआई अमन सिंह महासचिव, गोपाला गुप्ता, , यश गुप्ता जिला महासचिव ,हाशिम अली ,विनोद बंजारे जिला सचिव आदित्य सिंह मिडिया संयोजक शिवतराई सरपंच दाऊ सिंह मरावी , कार्तिक ध्रुव ,सचिव मिश्रा जी ,गौठान समिति के अध्यक्ष ,छोटू यादव,प्रेम सोना , मेड़ी राव,कान्हा गुप्ता, विक्की यादव, लाला निर्मलकर,आकाश ,मोनू , खिलेंद्र,कमल , नुमान,मोना ,नवनीत,थल्ली साहू,करगी सरपंच लालू यादव ,बरद्वार सरपंच भास्कर,खुरदुर सरपंच पिंटू ,जोगीपुर सरपंच कमल ,गोलू जगत , विनय बारी एवं कोटा विधानसभा युवा कांग्रेस और एवं विभिन्न समूह के सभी साथी उपस्थित थेl