
कांग्रेस के वरिष्ठ एवं स्थानीय नेता भी विधायक के साथ मिलने पहुँचे स्व. अग्रवाल के घर।
बिलासपुर- कोटा नगर के प्रतिष्ठित भगवती राइस मिल के संचालक, कांग्रेस पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रहे, नगर सेठ के नाम से जाने जाते थे स्व. अशोक अग्रवाल का विगत दिनों हृदयगति रुक जाने से स्वर्गवास हो गया है।
इनके परिवार से मिलने बिलासपुर शहर के लोकप्रिय, विधायक शैलेश पाण्डे अपने समर्थकों के साथ स्व. अशोक अग्रवाल के परिवार को सांत्वना देने एवम श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे। स्व अग्रवाल की पत्नी श्रीमति शशि अग्रवाल , विक्की अग्रवाल, भरतअग्रवाल , सपना अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल को सांत्वना दिये,l

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अदित्य दिक्षित, संतोष गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, आर डी गुप्ता, हरीश चौबे, प्रदीप गुप्ता, लच्छू महाराज , विमल गुप्ता, ऋषि ठाकुर ,शैलेश गुप्ता ,प्रदीप परमार , ,समीम खान ,बबलू अहीरवार , दिलिप श्रीवास, राहुल गुप्ता, आदि लोग उपस्थित थे
विधायक पहुँचे और राजनैतिक हलचले तेज हो गई..परन्तु विधायक ने कहा कि कोटा में मेरा उदय हुआ है यही से मेरी पहचान बढ़ी बनी है इस लिए यंहा के सभी लोगो को मैं बहुत प्यार करता हूँ,और कोटा विधान सभा के सारे लोग भी मुझे प्यार करते है। इसके बाद घर से बाहर निकलते निकलते लोगों का अभिवादन करते रहे और पहुँचे लोगों की समस्यायों का समाधान भी करते दिखे।