
बिलासपुर – बारिश का मौसम शुरू हो गया है जिसके साथ अब लोगों को सावधानियां भी रखनी बहुत ही जरूरी है खासकर विद्युत संबंधि तंत्रों में जैसे ट्रांसफार्मर, पैनल बाक्स, विद्युत लाईने, विद्युत पोल, स्टे वायर , आदि बरसात के दौरान गीले होने के कारण इनमें करंट आने की आशंका रहती है जिसकों विद्युत विभाग नें लोगों की जानकारी और सावधानी रखनें जारी किया है l
इन बातों का ध्यान रखें –

