
Suraj Gupta@बिलासपुर – कोटा ब्लाक के भैंसाझार के जंगलों में इन दिनों विभिन्न प्रजातीयों की पक्षीयों का बसेरा रहता है उन्ही में से एक यह इंडियन पिटठा , भारतीय पिटठा या नवरंगा आप चाहे किसी भी नाम से इसे जानें और बुलाएं ये खुबसुरत पक्षी अपने रंगों और अपनी मीठी आवाज से आपका मन मोह ही लेगा । भैंसाझार के जंगल में इन दिनों इसे नेस्टिंग बनाते देखा जा सकता है ।

बिलासपुर जिले के कोटा के वरिष्ठ पत्रकार और वाईल्ड लाईफ फोटोग्राफर संजीव शुक्ला नें अपने कैमरें में यह तस्वीर ली है l श्री शुक्ला वाईल्ड लाईफ के बहुत ही प्रेमी है वे किसी भी समय पक्षीयों और जानवरों की तस्वीर लेने अपने कैमरे लेकर निकल पडते है उनकी आकर्षक तस्वीरों के कलेक्शन को देख समझा जा सकता है l आने वाले समय में हम उनके द्वारा खिंची गई तस्वीरों से आपका परिचय कराएंगे ।



आपकों जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी ही खुबसूरत सी अन्य पक्षीयों की तस्वीरें और विडियों उनके पास है फ्यूचर में एक गैलरी के माध्यम से वाईल्ड लाईफ फोटों की प्रदर्शनी की तैयारीयां भी उनकी चल रही है l
आने वाले दिनों में और भी कई पछियों की जानकारी आप तक हम पहुंचाएंगे l
