कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

जब आरा मिल में रात में लगी आग तब ?

लाखों की लकडी जलकर हो गई खाख

कोटा नगर पंचायत में दमकल व्यवस्था नें पहले ही तोड़ दिया दम

kuldeep Sharma@कोटा – नगर के पुरानी बस्ती स्थित केदार नाथ अग्रवाल की साॅ मिल है जहां बुधवार की रात को एक बजे के करीब आग लगने की जानकारी हुई तो आनन फानन में आग बुझाने की कवायद परिवार वालों नें शुरू कर दी और 112 को डायल कर जानकारी दी गई और दमकल व्यवस्था के लिए कोटा नगर पंचायत में संपर्क किया गया तो पता चला कि यहां की दमकल व्यवस्था बहुत पहले ही दम तोड़ चुकी है l

फिर सकरी नगर पंचायत से दमकल की गाडी मंगाई जो रात के लगभग तीन बजे पहुंची जब तक कई लाख की लकडी जलकर खाख हो चुकी थी मशीने जल गई थी l सकरी से दमकल आते तक घर वालों नें बाल्टी बाल्टी पानी आग पर डालते रहे और बुझाने की कोशिश करते रहे और दमकल के पहुंचने का इंतजार करते रहे l

आग लगने का स्पष्ट कारण तो पता नही चल पाया है लेकिन शार्ट सर्किट से लगने आशंका जताई जा रही है तो वहीं कुछ आसमाजिक तत्वों की बादमाशी करने की ओर भी इशारा हो रहा है लेकिन कन्फर्म नही हो पाया है l

इस घटना के विषय में साॅ मिल के संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि लगभग पांच से सात लाख रुपए के करीब की सागौन सरई किमती लकडी के साथ मशीनें शेड जलकर खाख हो चुका है l नगर पंचायत की व्यवस्था पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पंचायत में दमकल और टेंकर की व्यवस्था चरमराई हुई है अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने में मस्त है सडकों पर चारों ओर गंदगी और भवन निर्माण के मटेरियल पडे हुए है गाडियों की आवाजाही में परेशानी होती है लेकिन ना वार्डों के पार्षद को इस बात की चिंता है और ना ही अध्यछ को और नाहि सीएमओ को नगर की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है l नगर पंचायत को नरक पंचायत बना दिया गया है अगर समय रहते व्यवस्थाओं पर ध्यान नही दिया गया तो और बद से बत्तर स्थिति होगी l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page