कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

पोस्ट आफिस को सीवी रमन यूनिवर्सिटी के पास शिफ्ट करने का हो रहा विरोध

नगर पंचायत की नोटिस का मौका पाते ही पोस्ट मास्टर नें मार दिया चौंका

करगीरोड कोटा – नगर के बस स्टैंड स्थित काम्पलेक्स में पिछले कई वर्षो से संचालित हो रहे पोस्ट आफिस उप डाकघर को सीवी रमन के कैम्पस के बाहर में शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है जिसका नगर में विरोध भी शुरू हो गया है l

कोटा बस स्टैंड स्थित कामप्लेक्स में संचालित हो रहे उप डाक घर में पिछले दिनों हुई बारीश से आफिस के अंदर बाहर का प्लास्टर गिर गया था लेकिन हादसा होने से टल गया l वर्तमान में पूरा काम्पलेक्स जर्जर  स्थिति में पहुंच गया है l

स्थिति को देखते हुए कोटा नगर पंचायत सीएमओ नें दो दिवस के अंदर आफिस खाली करने का आदेश जारी कर दिया l सुत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिसका मौका पाते ही डाकघर को मौहार खार स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी कैम्पस के बाहर शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली गई और आधा समान शिफ्ट भी कर दिया गया है l

पोस्ट आफिस को सीवी रमन शिफ्ट करने को लेकर सोशल मिडिया वाट्सप ग्रुप में भी माहौल गर्म हो गया है लोगों का कहना था कि नगर पंचायत से लेटर मिलते ही इसका मौका देख पोस्ट मास्टर नें चौंका मार दिया l तो वहीं कहा कि पहली बार पोस्ट ऑफिस के काम मे इतनी तेजी देखने को मिली वरना तो हम स्पीड पोस्ट भी करते हैं तो एक हफ्ता तो लग ही जाता है ।

जैसे सब प्री प्लान था लग रहा , अचानक प्लास्टर गिरना, CMO का नोटिस जारी करना और रमन यूनिवर्सिटी का प्रपोजल मिलना फिर तत्काल शिफ्टिंग कमीशन सेट हो गया l नगर पंचायत से ग्राम पंचायत ले जाया जा रहा जिसका लोग विरोध प्रकट कर रहे है l

सवाल यह उठता है कि क्या ग्राम पंचायत में शिफ्ट करने का प्रपोजल सेंट्रल गवर्नमेंट से लिया गया l क्या नगर में इनको जगह नही मिली , क्या इतनी जल्दी पोस्ट आफिस का सब काम होता है जितनी जल्दी ये आफिस शिफ्ट करने में कर रहे l कुल मिलाकर डाकघर को नगर से बाहर ले जाने का विरोध हो रहा हैl  विभाग को नगर के ही अंदर उचित स्थान देखकर इसे संचालित करना चाहिए ताकि किसी का विरोध ना रहे और सबका काम समय और आसानी से हो जाए l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page