कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

सशिम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर  गुरु पूजन ,, विद्यालय प्रवेश उत्सव ,, एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

व्यक्ति के पांच गुरु होते हैं – वेंकट लाल अग्रवाल

kuldeep sharma@कोटा – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विद्यालय में गुरु पूजन विद्यालय प्रवेश उत्सव एवं पुस्तक वितरण का कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल की मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मां सरस्वती ओम भारत माता एवं वेदव्यास जी के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वेंकट लाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के 5 गुरु होते हैं, प्रथम गुरु मां होती है जो बच्चे को अपने गर्भ से लेकर अपनी मृत्यु तक बच्चों का लालन-पालन एवं अनेक प्रकार की शिक्षा दीक्षा देती है इसलिए मां को प्रथम गुरु कहा जाता है, दूसरे गुरु में हमारी धरती मां है जो व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक अपने आंचल में लालन पालन करती है एवं सभी प्रकार के प्राकृतिक संपदा प्रदान करती है, तीसरे गुरु के रूप में हमारे पिताजी हैं जो हमको सन्मार्ग एवं हर प्रकार का पालन पोषण शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक विकास करते हैं, चौथा गुरु व्यक्ति शिक्षक के रूप में आचार्य के रूप में शिक्षा दीक्षा अक्षर ज्ञान करा कर एक श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं, पांचवा गुरु व्यक्ति का आध्यात्मिक गुरु होता है जो ईश्वर भी हो सकता है और अन्य कोई जो व्यक्ति को अध्यात्म की शिक्षा देते हुए अच्छाई और बुराई का ज्ञान कराते हैं l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय अग्रवाल ने सभी भैया बहनों को छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय का अपने माता-पिता का और देश का नाम रोशन करने के लिए एवं प्रतिदिन समय पर पूर्ण विद्यालय बीच में विद्यालय आने के लिए आग्रह किया

इस अवसर पर विद्यालय में सभी भैया बहनों का तिलक वंदन लगाकर विद्यालय प्रवेश उत्सव एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया

कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव ,आचार्यों में राजकुमार साहू, संतोष गंधर्व, रुकमणी गंधर्व, श्रीमती आशा गुप्ता, कुमारी मनोरमा गुप्ता, सुख सिंह कैवर्त, श्रीमती शोभा चौहान, श्रीमती अलका राजपूत, श्रीमती जयश्री मित्रा , सहदेव यादव, रुपेश मलिक, मान सिंह उइके श्रीमती प्यारी मानिकपुरी श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी एवं सभी भैया बहन उपस्थित थे l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page