Uncategorizedरायपुर

बेमेतरा नवागढ पुलिस ने संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए बच्चे का उपचार हेतु दी सहयोग राशि।

बेमेतरा पुलिस का एक मानवीय चेहरा आया नजर।

Suneel Shukla@रायपुर – बेमेतरा जिले के थाना नवागढ क्षेत्रांतर्गत निवास करने वाला बच्चा उम्र करीबन 5 साल जो गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग के चपेट में आकर 70% जल गया है जिसका उपचार DKS हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा है बेमेतरा थाना नवागढ़ के समस्त स्टाफ द्वारा संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए आहत बच्चे का उपचार हेतु उनके परिजनों को सहायता राशि के रूप में 12,000/- रूपये का सहयोग राशि दिया गया। जिसमें बेमेतरा पुलिस का एक मानवीय चेहरा नजर आया।

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page