छत्तीसगढ़भारत

छ. ग. राज्य में जल जीवन मिशन के कार्य की गति धीमी भुगतान नही होने से काम पर पडा़ असर

भुगतान ना होने से ठेकेदार हैं परेशान 

Sunil Shukla@रायपुर – जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी है यह योजना भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है जिसके माध्यम से उन्हें पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जाएगी। घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को  जल की आपूर्ति की परिकल्पना की गई है

पानी प्राप्त करने के लिए उन्हें दूर क्षेत्रों में कई मीलों पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने jal jeevan mission के तहत सभी नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य की धीमी गति को देखते हुए लगता है कि नियत समय तक योजना का पूर्ण होना असंभव है क्योकिं कार्य में लेट लतीफी हो रही ठेकेदार कार्य धीरे धीरे कर रहे है

ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब होने से प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य ठप होने की पूरी-पूरी सम्भावनाये है तथा ठेकेदारों औरे उनके साथ जुड़े जल जीवन मिशन में कार्यरत सभी लोग लेबर, मटेरिअल सप्लायेर अदि सभी लोग परेशान धन का अभाव कार्य की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहा है जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है l वहीं बहुत से ठेकेदार काम बंद कर दिये है और  भुगतान के लिए पीचईडी विभाग के चक्कर काटते नजर आ रहे हैl

रायपुर में विजय संकल्प महारैली में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी नें अपने संबोधन में भी जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति और भ्रष्टाचार की चर्चा की है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page