
सोमवार को शिवभक्त करेंगे बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक
धर्म डेस्क – झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए बुधवार आज सुबह बडी संख्या में कावंड लेकर बाबा के भक्त निकल पडे है लगभग 50 कावंडियों का ग्रुप कोटा से रवाना हुआ है l


जानकारी के अनुसार कल गुरूवार को सभी कांवडि़या बाबा धाम पहुंचकर फिर सुल्तान पुर से जल भर कर पैदल कांवड़ लेकर बोलबम के नारे के साथ सोमवार को बैजनाथ धाम में बाबा का जलाभिषेक करेंगे l

सावन माह में बाबाधाम की यात्रा को लेकर सभी में जबरजस्त उत्साह देखा गया बडी संख्या में नगर से लोग बाबा के दरबार पहुचेंगे जिससे नगरवासीयों नें भी मंगलमय शुभकामनाएं दी l

