जनपद सीईओ को दे चुके है आवेदन उसके बाद भी कार्यवाही नही
आरटीआई का भी नही देते जवाब
बिलासपुर – कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत एक ऐसा ग्राम पंचायत हैं जहां 2019-20 से अब तक कोई ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुआ है इसके बारे में गांव वालों ने जनपद सीईओ को एक आवेदन भी नवम्बर 2022 को दिया है लेकिन उसके बाद भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया । ग्राम सभा ग्राम पंचायत का एक महत्वपूर्ण अंग है जहां गांव और ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में चर्चा होती है और ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव के आधार पर पंचायत की आगे की रणनीति तय होती है लेकिन जब किसी ग्राम पंचायत में सालों से ग्राम सभा का आयोजन ना हो तो समझा जा सकता है कि पंचायत में हाल क्या होगा ।
ये अदभूत ग्राम पंचायत है नवागांव मोंहदा । इस ग्राम पंचायत को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन ना तो जांच हुई , ना कार्यवाही हुई और ना ही अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान दिया ।
सरपंच व सचिव के द्वारा पंचायत के विभिन्न मद से बिना बैठक के फर्जी प्रस्ताव व बिना कार्य किये लाखो रुपयों का आहरण किया गया है उसी तरह रोजगर गरंटी कार्य मे रोजगार सहायक सरपंच द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है । शिकायतकर्ता का ये भी कहना था कि उसने आरटीआई के तहत जानकारी के लिए आवेदन लगाया है लेकिन दो साल हो गए उसे किसी प्रकार की जानकारी ही नहीं दी गई ।