बिलासपुर – कोटा विकासखंड जिला बिलासपुर के शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा संकुल केंद्र कन्या कोटा में पदस्थ शिक्षक राजकुमार कोरी ने अपने स्कूल के जर्जर अनुपयोगी शौचालय को जन समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए एक आदर्श शौचालय का निर्माण कर दिया,श्री कोरी ने वार्ड के पार्षदों, पालकों एवं अपने सक्षम दोस्तों से संपर्क कर निवेदन व अपील किया जिनके अपील को स्वीकार करते हुए शिक्षक के नवाचार कार्य को देखते हुए l
बिलासपुर निवासी बिल्डर रितेश अग्रवाल(शौर्य कंस्ट्रक्शन)ने अपनें पास रखे हुए टाइल्स को बच्चों के शौचालय के लिए उक्त शिक्षक को प्रदान किया साथ ही इस टाइल्स को लगाने के लिए 5 बोरी सीमेंट की व्यवस्था नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने अपने सौजन्य से दिए और एक ट्रैक्टर रेत की व्यवस्था एसएमसी अध्यक्ष दिलीप श्रीवास,सतीश जोशी(अधिवक्ता)ने दिए साथ ही इन सामग्रियों के सहयोग से शौचालय निर्माण में जो मजदूर का मजदूरी का खर्च आया वह स्वयं शिक्षक ने अपने से दिए,इस प्रकार सबके सहयोग मांगते हुए अपने स्कूल बच्चों के उपयोग के लिए एक आदर्श शौचालय निर्माण कर एक अच्छा पहल किया,इसके पहले भी शिक्षक कोरी ने और ऐसे ने कई कार्य किए जो शाला विकास को एक नई दिशा एक नई पहचान देने में कारगर साबित हुए,श्री कोरी से पूछने पर बताया कि जब से उनकी नियुक्ति हुई है तब से इस स्कूल के शाला भवन मैदान,शौचालय,नल की व्यवस्था को देखते हुए प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर इन सभी व्यवस्थाओं को बदलने का एक जुनून सवार हो गया उसी जुनून और इच्छा को प्राप्त करने हेतु अपने स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को सुविधा प्रदान करने हेतु जनसहयोग लेकर कार्य करना शुरू कर दिए,जब शाला में नियुक्ति हुई तब शाला प्रांगण में एक भी पौधा पेड़ नहीं था,आज मेरें द्वारा कई 10 वर्षों के वृक्षारोपण से आज शाला परिसर हरियाली से भरा हुआ हैl