
महिला एल्डर मेन नें किया मंडी में ध्वजारोहण
बिलासपुर- छतीसगढ़ सहित पुरे देश मे धूमधाम से स्वतन्त्रता दिवस का पर्व मनाया गया बिलासपुर जिले के बहुचर्चित कोटा विधानसभा के क़ृषि उपज मंडी समिति कोटा के अध्यक्ष शुक्ला ने महिला शक्ति का सम्मान बढ़ाते हुए मंडी कार्यालय मे झंडारोहण कार्यक्रम कोटा नगर पंचायत एल्डरमैन श्रीमती सोनू मानिकपुरी के द्वारा कराया l



मंडी अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष भी नगर पंचायत कोटा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण त्रिवेदी के कर कमलों से ध्वजारोहण कराया गया था l





श्री शुक्ला के इस अभिनव पहल कि तारीफ सभी कांग्रेस जनो ने करते हुए कहा कि समाज मे वरिष्ठ जनो एवं महिलाओं का सम्मान करने से समाज मे अच्छा संदेश जाता है और इसके लिए उपस्थित जनो ने मंडी अध्यक्ष को बधाई देते हुए आभार जताया l




मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि हमारे देश कि आधी आबादी महिलाओं कि और उनको उनका सम्मान दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है l
शास्त्रों मे भी कहा गया है कि जंहा नारियों का सम्मान होता है वंहा देवताओ का निवास होता है अतः हम सभी को बुजुर्गो महिलाओ का सम्मान करते हुए समाज को मजबूती प्रदान करना चाहिए l
स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे मंडी सदस्य कुलवंत सिँह, लाला निर्मलकर, आक्रोश त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, जब्बार खान, मनोज साहू, धन सिँह आर्मो, राकेश दुबे, विष्णु अग्रवाल, मनोज बाजपेई, सोनू गुप्ता,दिलीप गुप्ता, मंडी सचिव चरणम् गिरी गोस्वामी, तारण शर्मा, मनोज ठाकुर, पप्पू ठाकुर, संजय सोंधिया, सूरज यादव, रेशम सिँह सहित नगरवासी एवं पत्रकार गण उपस्थित थे





