
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दिक्षित को दिया आवेदन
बिलासपुर – विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और अब प्रत्याशी भी सक्रिय हो गये है कांग्रेस नें टिकट दावेदारों के लिए ब्लाक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करने नियम बनाया है जिसके बाद तीन नामों के पैनल पर चर्चा करते हुए एक नाम की घोषणा होगी l ऐसे में अपनी दावेदारी कोटा विधानसभा से पेश करते हुए पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला नें ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित को अपना अपना आवेदन जमा किया है l
आपको बतातें चले कि कोटा विधानसभा में पिछले काफी समय से अटल श्रीवास्तव की सक्रियता से लोगों नें कयास लगाने शुरू कर दिया था कि अटल श्रीवास्तव कोटा विधानसभा से चुनाव लड सकते है l और अटल श्रीवास्तव को मिलनसार और एक दमदार प्रत्याशी के रूप में देखा भी जा रहा है l

तो वहीं मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला की सक्रियता कोटा विधान सभा में शुरू से ही रही सरकार नही रहते हुए भी पार्टी को मजबूत करने प्रयासरत रहते रहे और वर्तमान में सरकार की योजनाओं को लेकर विधानसभा में हमेशा सक्रिय रहे है और स्थानीय प्रत्याशी की मांग कोटा विधानसभा में शुरू से होती रही और ऐसे में स्थानीय दावेदार के तौर पर शुक्ला दबंग प्रत्याशी है lआवेदन देने के बाद मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने कहा की कोटा विधानसभा से स्थानीय उम्मीदवार की मांग विगत कई वर्षो से की जा रही है जिसे ध्यान मे रखकर प्रदेश नेतृत्व विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करेगी l
इस दौरान अटल श्रीवास्तव संदीप शुक्ला के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक , संतोष गुप्ता, सुभाष अग्रवाल आनंद जायसवाल दामोदर सिंह छतरी , आनंद अग्रवाल, माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी, शीतल जायसवाल रमेश मरावी और संतोष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कोटा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे।






















