
विनय गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष प्रियंक अग्रहरी बने प्रखंड मंत्री
Kuldeep sharma@कोटा- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हिंदू युवा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन साहू धर्मशाला कोटा में किया गया जिसमें हिन्दू समाज में युवा वर्ग के मनोदशा पर मंथन, हिन्दू समाज में मातृ शक्ति को समानता का अधिकार पर मंथन, हिन्दू समाज में हो रहे धर्मांतरण की रोकथाम पर चर्चा, युवा वर्ग में होने वाले नशे की घुषपैठ की रोकथाम पर चर्चा, हिन्दू समाज को संगोष्ठी करने की निरंतर प्रयास करने का संकल्प लेना , l

संगोष्ठी में हिंदुत्व एवं हिंदू समाज से संबंधित पांच प्रमुख विषय पर चर्चा हुआ चर्चाओं के लिए पांच अलग-अलग वक्ताओं का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत के पदाधिकारी विभूति नारायण पांडे दीपक सोनी, दीपक सिंह ठाकुर साथ ही कोटा नगर के वरिष्ठ एवं गढ़मान्य नागरिक महिला शक्ति नारी शक्ति उपस्थित रहे साथी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोटा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात कोटा प्रखंड कि नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई साथ ही कोटा खंड कि समिति भी बनाई गई कार्यकारिणी में मुख्य रूप से विनय गुप्ता राजकुमार साहू प्रियंक अग्रहरी को लिया गया l सभी नें उनका समर्थन किया l
