
kuldeep sharma@ कोटा विधानसभा से भाजपा की दावेदारी करने वाली एक भाजपा नेत्री ने टिकट मिलने के पहले ही एक गुरूजी को धराशायी करवा दिया और गुरूजी भी नेताजी की बल्ले बल्ले कराने के चक्कर अपनी छुट्टी करा बैठेI ।
फाईल फोटो
मामला गरमा गया और डीईओ से होते हुए कलेक्टर तक पहुंच गया । नए आए कलेक्टर संजीव झा ने इस गंभीर मामले में संज्ञान लेते हुए शिवतराई के प्राचार्य जी एस धु्रव को शिवतराई से तेंदुवा स्कूल स्थानान्तरण कर दिया ।
इस मामले में सरकारी गुरूजी तो निपट गए लेकिन ऐसे नेताओं पर कौन कार्यवाही करे। प्रशासन तो कर नहीं सकता और ना ही पार्टी सवाल जवाब करने लगी । इसलिए ऐसे आयोजन में आयोजनकर्ता को हर तरह से चौकन्ना होना होगा ताकि ऐसे शिक्षण संस्थानों पर बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही प्रदान की जाए ।