
kuldeep sharma@कोटा- रक्षाबंधन राखी के त्यौहार पर विशेष रूप प्रथमा पब्लिक स्कूल में छोटे छोटे बच्चों को राखी बनना एवं क्राफ्ट वर्क सिखाया गया जिसे बनाते हुए सीखकर बच्चे काफी उत्साहित रहे l सभी छोटे छोटे बच्चों नें इस वर्क में भाग लिया l
स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि राखी बनाने मौली धागा, कॉटन रिबन, फेवीकोल, रंगीन पेपर, आर्टिफिसियल फूल, स्टोन, मोती का उपयोग किया गया है।


