
लोगों को उम्मीद है अब स्वास्थ केंद्र की स्थिति में होगा सुधार
करगीरोड कोटा – कांग्रेस के कल मंगलवार को संकल्प शिविर में पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव डीकेपी में बने हेलीपेड पर उतरते ही उनके समर्थकों नें कुलवंत सिंह के नेतृत्व में फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया l संकल्प शिविर में पहुंचनें से पहले बाबा अपने चहेते कार्यकर्ता कुलवंत सिंह के निवास पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की l
काफी दिनों से कुलवंत सिंह के निवेदन पर कोटा आगमन की बातों को ध्यान में रखते हुए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अपने चहेते कार्यकर्ता के निवास पहुंचकर परिवारजनों से सौजन्य भेंट कर कुलवंत सिंह को आशिर्वाद प्रदान किया l
तो वहीं स्वास्थ मंत्री कोटा के बीमार स्वास्थ केंद्र की स्थिति का निरिणक्ष करने पहुंचे जहां इन दिनों कोटा नगर पंचायत कई दिनों से डायरिया की चपेट में हाॅस्पिटल में मरीजों की लाईन लगी हुई है l
भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना और वहां की स्थिति का जायजा लिया l स्वास्थ मंत्री के आगमन पर बीमार स्वास्थ केंद्र को स्वस्थ बनाने पूरा प्रयास आनन फानन में किया गया वैसे उन्होंने दो दिन में अस्पताल में चौबीस घंटे मशक्कत करके साफ सफाई करवा ली थी और स्वागत का गाना भी तैयार करके रखा था । स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही अस्पताल वालों नें गाना गाकर उनका स्वागत किया । साफ सफाई से लेकर रंग रोगन और मरीजों के उपयुक्त व्यवस्था वहां आज नजर आई जिसे देखकर कुछ लोगों नें कहा कि यहां हमेशा नेता मंत्री का दौरा होना चाहिए ताकि यहां व्यवस्था सुधर सके l लोगों को उम्मीद है अब स्वास्थ केंद्र की स्थिति में होगा सुधार l
स्वास्थ विभाग द्वारा शिशु संरक्षण माह 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूवात स्वास्थ मंत्री नें कल 29/8/23 को शिशुओं को दवा पिलाकर की है l
भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना और वहां की स्थिति का जायजा लिया l स्वास्थ मंत्री के आगमन पर बीमार स्वास्थ केंद्र को स्वस्थ बनाने पूरा प्रयास आनन फानन में किया गया वैसे उन्होंने दो दिन में अस्पताल में चौबीस घंटे मशक्कत करके साफ सफाई करवा ली थी और स्वागत का गाना भी तैयार करके रखा था । स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही अस्पताल वालों नें गाना गाकर उनका स्वागत किया । साफ सफाई से लेकर रंग रोगन और मरीजों के उपयुक्त व्यवस्था वहां आज नजर आई जिसे देखकर कुछ लोगों नें कहा कि यहां हमेशा नेता मंत्री का दौरा होना चाहिए ताकि यहां व्यवस्था सुधर सके l लोगों को उम्मीद है अब स्वास्थ केंद्र की स्थिति में होगा सुधार l
स्वास्थ विभाग द्वारा शिशु संरक्षण माह 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूवात स्वास्थ मंत्री नें कल 29/8/23 को शिशुओं को दवा पिलाकर की है l
कोटा स्वास्थ केंद्र की गंभीर स्थिति से अवगत कराते हुए कुलवंत सिंह नें स्वास्थ मंत्री को हास्पिटल के लिए सोनोग्राफी मशीन, एक्सरे मशीन एवं अन्य सुविधाओं के लिखित आवेदन दिया है जिसपर उन्होने आश्वासन दिया है l