कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 10 में नल से आ रहे पानी में बिलबिला रहे किडे़,,,, वार्डवासी नें विडियो सोशल मिडिया में डालकर उपाय पूछा – लेकिन जवाब किसी के पास नही 

बिलासपुर – इन दिनों कोटा नगर पंचायत कई दिनों से डायरिया की चपेट में हाॅस्पिटल में मरीजों की लाईन लगी हुई है और लोग दूषित पानी की वजह से बीमार पड रहे है l

कल वार्ड के एक जागरूक व्यक्ति नें नगर पंचायत के पाईप लाईन से घरों में आ रहे पानी को चेक किया तो उनके होश उड गये देखा तो किडे़ बिलबिला रहे थे l जिसका विडियो बनाकर वो सोशल मिडिया में डालकर कहा – पिछले 1 महीने से वार्ड नंबर 10 में इसी तरह का पानी नल से आ रहा है कृपया कोई उपाय बताएं क्योंकि ऐसा पानी तो पिया नहीं जा सकता और ना इस पानी को उबाला जा सकता है l लेकिन इसका जवाब किसी के पास नही था l

देखें विडियो किस तरह पानी में किडे बिलबिला रहे
जब समस्या आती है तो नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि जागते है वर्ना किसी को कोई मतलब ही नही रहता l नगर की साफ सफाई की स्थिति बहुत ही खराब है घरों में सप्लाई होने वाली पाईप लाईन नाली नालों के अंदर से गई हुई जिसमें लिकेंजिंग की समस्या के कारण नाली का गंदा पानी नलों से घर तक पहुंच रहा है जिसमें किडे़ निकल रहे पानी पीनें योग्य नही है जिसको पीकर लोग बीमार हो रहे और डायरिया से परेशान होकर कोटा हाॅस्पिटल में भर्ती हो रहे है l
नगर पंचायत को साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए नाली से होकर गई पाईप लाईन और बोर के आस पास हमेशा निरिक्षण कर उपयुक्त उपाय की आवश्यक्ता है l

वार्डवासी उत्तम सरकार नें बताया कि पिछले कई दिनों से ऐसी स्थित है पानी में किडे़ बिलबिला रहे है पानी पीने योग्य नही है अब ऐसी स्थिति क्यों है कोई बताए और कहां जाएं l अभी हम लोग जिनके यहां बोर है वहां से पानी लाकर उबाल कर पी रहे है l

जब इस बारें में नगर पंचायत सीएमओं एस एस खूंटे से बात की गई तो उनका कहना था कि मै अभी तुरंत प्लंबर को लेकर जा रहा हूं चेक करवाकर पाईप लाईन सुधरवाता हूं l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page