कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीति

कोटा विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी की मांग जोरों पर 

लोगों नें कहा स्थानीय मुद्दों से स्थानीय ही सरोकार करेंगे

करगीरोड कोटा@ – विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही पार्टी और दावेदार तो एक्शन मोड में है ही तो वहीं अब कार्यकर्ता भी एक्शन के रिएक्शन में आ गए है अब कार्यकर्ता भी अपनी जमीनी हकीकत तलाशनें लगे है और उनकों भी समझ आने लगा है कि स्थानीय प्रत्याशी से वो अपनी बात कितनी दमदारी से रख सकते है l
अब तो नगर और आसपास चर्चा आम हो गई है चौक चौराहे पर भी स्थानीय प्रत्याशी की बातें खास हो गई है l
बाहरी और स्थानीय में लोगों नें फर्क भी बतानें शुरू कर दिये है और बाहरी स्थानीय के फायदे नुकासान पर भी मंथन हो रहे है लेकिन पार्टी जो निर्णय करेगी वही सर्वमान्य होगा l प्रत्याशी कोई भी हो कार्यकर्ता और जनता को साध के चलना होगा तभी नैय्या पार होगी l
दो दिन पूर्व कोटा विधानसभा से बडी़ संख्या में लोग पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और मंत्री कवासी लखमा के बंगले पहुंचकर स्थानीय नेतृत्व की प्रमुखता से बात रखी और कोटा विधानसभा को प्रगोग शाला ना बनाने की बात कही तो वहीं कांग्रेस के गढ को इस बार स्थापित करने बातें कही गई l
कोटा विधानसभा से तो बहुत से लोगों नें अपना आवेदन पार्टी को दिया है लेकिन चयन तो सिर्फ एक का होगा और काम सभी को मिलकर करना होगा l
लोगों का कहना है समय समय पर जब स्थानीय प्रत्याशी की मांग होती रही है तो फिर स्थानीय को महत्व दिया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को स्थानीय प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके l कुछ लोग पैराशुट की परिभाषा भी कुछ अलग अंदाज में करते नजर आए l लोगों नें कहा स्थानीय मुद्दों से स्थानीय ही सरोकार करेंगे
आज कोटा विधानसभा की जनता इनकी ओर नजरे जमाये देख रही लेकिन कमजोर दवेदारी से नाखुश दिख रही है , आज दमदारी से अपनी भूमिका अपने शिर्ष नेताओ की दिखाने और बताने की जरूरत है … आज इनकी कमजोर दमदारी क्षेत्र को नुकासन न पहुंचा दे … ?? और पिछले बार की तरह हार का मुंह देखना ना पडे़ l
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की आपेक्षा भी इनकी ओर निहार रही है क्या कार्यकर्ताओं की आन बान बचाने के लिए अपनी कमर कसगे या चारगाह बनने मे सहयोग करेगे … ??
स्थानीय प्रत्याशी के तौर पर मुख्यरूप से कोटा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व करने ये प्रबल दावेदार के रूप में देखें जा रहे है –

अरूण त्रिवेदी – अरूण महराज लोकप्रिय नेता है पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रहे एक दबंग नेता के तौर पर जाने जाते है नगर पंचायत अध्यक्ष रहते हुए कोटा को एक अलग पहचान दिलाई l कोटा में हुए कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल नें अरूण त्रिवेदी को हेलीपेड से सभा स्थल तक अपने साथ लेकर गये जो चर्चा का विषय रहा जिसके भी कई मायने निकाले जा रहे है l
संदीप शुक्ला – पूर्व जनपद अध्यक्ष और वर्तमान में मंडी अध्यक्ष है कोटा विधानसभा में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पहचान बनाई है और कुछ मंत्रियों के करीबी भी माने जाते है दिन हो या रात इनका क्षेत्र में जारी रहता है भेंट मुलाकात l पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुचानें में हमेशा सक्रिय रहते हैं l
आदित्य दिक्षित – ब्लाक कांग्रेस कामेटी के अध्यक्ष है और संगठन से जुडे़ हुए है संगठन को मजबूत करने पूरी तरह से सक्रिय रहते है और पार्टी के दिशा निर्देश फालो कर पार्टी के कार्यक्रम और योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है l
प्रकाश जयसवाल – युवा नेतृत्व के तौर पर अपनी दावेदारी पेश की है पार्टी और संगठन से जुडे हुए है पार्टी के कार्यक्रमों में हमेशा सक्रिय रहे है l क्षेत्र में युवा व्यवसायी के रूप में भी लोगों से जुडे हुए है और जयसवाल समाज में अपनी मजबूत पकड़ रखते है और टिकट की चाह रखते हुए पार्टी में अपना आवेदन दिया है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page