कोटा लखोदना के ललित नें अभियान से प्रभावित होकर छोडी़ शराब
कोटा – नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान का असर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है। जो लोगों को जागरूक करने अच्छा अभियान है
निजात अभियान के तहत कार्यवाही और जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी। जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम नागरिकों के बीच पुलिस के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। जिससे नशे की गिरफ्त से लोगों को आजाद करने मुहिम लगातार जारी है l
इसी कडी़ में कोटा पुलिस की निजात अभियान मुहिम का असर देखने को मिला कोटा के लखोदना ग्राम पंचायत के 38 वर्षीय ललित कुमार निर्मलकर नें नशे के खिलाफ निजात अभियान से प्रभावित होकर अपनी शराब की लत को छोड़ दिया है l और इसका श्रेय कोटा पुलिस को दिया है l आगे हम उम्मीद भी करते है कोटा पुलिस इसी तरह लोगों को जागरूक करते रहे और नशे के खिलाफ सक्त कार्यवाही के साथ लोगों को नशे से मुक्त कराने अभियान चलाती रहे l
कोटा टीआई तोपसिंह नवरंग नें बताया कि हमारी कोशिश है कि नशें में फंसा हर व्यक्ति इससे से दुर हो और नशा छोड समाज में भी लोगों को जागरूक करें हमारा निजात अभियान निरंतर जारी है