कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा विधानसभा से भाजपा में भी स्थानीय प्रत्याशी टिकट के लिए लगा रहे जोर

कोटा विधानसभा से आज तक भाजपा का खाता नही खुला है

करगीरोड कोटा @- विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी और उम्मीदवार दोनों ही अपनी जमीन तलाशनें में लगे हुए है भाजपा इस बार सत्ता हासिल करनें पुरजोर कोशिश में लगी हुई है पांच साल में ही बडे़ नेताओं को स्थिति समझ में आ गई है और इस बार केंद्र के सहारे सत्ता में वापसी की पूरी तैयारी शुरू हो गई है l और ऐसे में चुनौती भी बडी़ है इसलिए भाजपा जितने वालें उम्मीदवारों पर ही दांव खेलना चाहती है पार्टी पूरी तरह मंथन के बाद दुसरी सूची जारी करेगी जिसमें हो सकता है कोटा विधानसभा का नाम हो l
कोटा विधानसभा सीट से आज तक भाजपा का खाता नही खुला है कोटा जीतने भाजपा की हर कोशिश नाकाम रही भाजपा के लिए सत्ता हासिल करना तो है ही लेकिन कोटा विधानसभा जीतना सबसे बडी़ चुनौती वाली सीट होगी शायद इसलिए भाजपा यहां बडा़ दावं खेल सकती है l

लेकिन अगर स्थानीय नेतृत्व की बात करें तो टिकट के लिए अपने स्तर पर इन नेताओं का प्रयास जारी है सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रत्याशी के तौर पर उपर संगठन में जिन नामों की चर्चाएं है – मुरारीलाल गुप्ता, वेंकट अग्रवाल, मोहित जयसवाल, बृजलाल राठौर ,संजय साहू, मुकेश दुबे ,मनमोहन पांडेय इन्होने कोटा विधानसभा फतेह करने की बात कही है l
अब देखना होगा की छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाईल कोटा विधानसभा सीट से भजपा किसकों मैदान में उतारती है क्या भाजपा फिर से इस बार स्थानीय चेहरे पर दांव खेलती है या फिर बाहरी प्रत्याशी को कोटा के गढ़ को भेदने रण में उतारती है l
इस बार फिर से कोटा विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष का होगा जहां तीनों ही पार्टी भाजपा , कांग्रेस, छजका का सीधा मुकाबला होगा छजका से तो डां. रेणु जोगी का चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा है तो वहीं लगता है कांग्रेस भाजपा एक दुसरे की प्रत्याशी सूची जारी होनें के इंतजार में है l क्योकिं कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता बडी़ उत्सुकता के साथ प्रत्याशी के नामों की घोषणा के इंतजार में बैठे हुए है l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page