कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

राजीव युवा मितान पदयात्रा जारी है “भरोषे की पदयात्रा का शानदार आगाज” – कुलवंत सिंह

पदयात्रा का तीसरा दिन चपोरा जोन में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर हुए शामिल

कोटा विधानसभा@ – जिसे राजीव युवा मितान क्लब नाम दिया गया, राजीव युवा मितान क्लब युवाओं द्वारा सरकार की योजनाओं को गांव- गांव तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं,युवा मितान क्लब रचनात्मक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति खेल कूद को आगे बढ़ाने का जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है, वहीं समय समय पर इनकी समीक्षा करने हेतु विधान सभा स्तरीय समन्वयक भी बनाए गए हैं,जिन्हें अब महत्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है बताया जा रहा है कि युवा मितान क्लब के समन्वयक विधानसभा में सात दिवसीय दौरा करेंगे।
शनिवार को राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान हजारों की संख्या में लगातार तीसरे दिन भारी जोश और उमंग के साथ भरोसे की यात्रा का शुरुवात ग्राम आमामुड़ा से हुई, यात्रा आमामुडा से निकलकर, बनाबेल होते हुए, ग्राम कुपाबांधा दारसागर होते हुए मझवानी कंचनपुर में जाकर विश्राम हुई, इस पदयात्रा में उत्साहवर्धन के लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री के दामाद क्षितिज चंद्राकर का भी आगमन हुआ, साथ में कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला , एवं ग्रामीण अंचल के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुनः कल यह यात्रा अपने तय समय पर तय रूट से प्रारंभ होगी

पदयात्रा में वरिष्ठ कॉग्रेस कार्यकर्ता डॉ .ए. के. राय , जोन प्रभारी केंदा मनमोहन दास मानिकपुरी , जोन प्रभारी चपोरा खेल विशेषग्य हेमंत सिंह क्राँति , कमल सिंह बिरको , अफजल खान , महादेवा ग्वाल , दिलीप श्रीवास , हेमंतकुमार कैवर्त , जागेन्द्र सिंह राजपूत , नीलम सिंह पैकरा , सुखसागर दास , गंगा सिंह पैकरा, राम सिंह पैकरा, पालक सिंह नेटी , सुनील पोर्ते , हमीद खान ,गजानंद भानू , अजय कुमार पैकरा सहित केंदा, मजगवां , नेवारीबहरा,स सेमरी, केंदाडांड , आमामुड़ा , बरपाली , पुडू , रिंगवार , लालपुर ,बारीडीह , जोगीपुर , सलका , कोटा से राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथियों ने पदयात्रा को भव्यता प्रदान किया है । भरोसे की पदयात्रा की सफलता पर कुलवंत सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page