कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

कोटा एवं आसपास के क्षेत्र को कोयला हब बनाने चल रहा खेल ,,, कृषि भूमि का धडल्ले से हो रहा नामंतरण दलाल सक्रिय 

file photo

kuldeep sharma@- चैन से सोना है तो जाग जाईये क्योकिं कोयले की गिरफ्त से कोटा अब दुर नही l कोटा-नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों में अचानक से किसानों की जमीन-खरीदी में बढ़ोतरी हुई हैं, स्थानिय-व-बाहरी जमीन-दलालो की मिली-भगत से बाहरी लोगों का अचानक से कोटा-नगर सहित कोटा एवं आसपास के लगे ग्रामीण-इलाकों खासकर अमाली-झिंगटपुर-चारपारा-सलका नवगांव में सक्रिय होना-? हॉल के दिनों में कोटा-नगर के वार्ड क्रमांक-14/15-धौराभाटा रेलवे लाइन के आसपास के जमीनों की खरीदी-बिक्री तेजी से बढ़ने से कोटा-नगर में एक बार पुनः से कोलमाफ़ियाओ द्वारा कोलवाशरी-खोलने की जुगत की जा रही है..सूत्रों के हवाले से ये वही कोलमाफ़िया है..जिसके कारण एक समय नगर पंचायत-कोटा से एनओसी देने की मामले में लाखो रुपये झोले में बांटने की कोशिश की गई थी..जिसके कारण पूरे कोटा नगर की राजनीति में एक उबाल आ गया था..खबरे अखबारों की सुर्खियां बनी थी,आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका था..राजनीतिक-दलों के नेतागण-कार्यकर्ता खुलकर एक-दूसरे के सामने आकर पुतला जलाने पर आतुर हो गए थे, सूत्रों के मुताबिक सालों बाद एक बार से वही कोलमाफ़िया-जमीन दलालो के माध्यम से नगर-पंचायत-सीमा में कोलवाशरी-खोलने की जुगत में लगा हुआ है।

आचार-संहिता से पहले एनओसी के लिए हाथ पैर मारना शुरू….राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश जारी l

कोटा में चल रहे कोल डिपों के डायवर्टेड एरिये, डंपींग केपेसीटी, और भी खुलासों के साथ खबर विस्तार से़….

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page