file photo
kuldeep sharma@- चैन से सोना है तो जाग जाईये क्योकिं कोयले की गिरफ्त से कोटा अब दुर नही l कोटा-नगर सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण-इलाकों में अचानक से किसानों की जमीन-खरीदी में बढ़ोतरी हुई हैं, स्थानिय-व-बाहरी जमीन-दलालो की मिली-भगत से बाहरी लोगों का अचानक से कोटा-नगर सहित कोटा एवं आसपास के लगे ग्रामीण-इलाकों खासकर अमाली-झिंगटपुर-चारपारा-सलका नवगांव में सक्रिय होना-? हॉल के दिनों में कोटा-नगर के वार्ड क्रमांक-14/15-धौराभाटा रेलवे लाइन के आसपास के जमीनों की खरीदी-बिक्री तेजी से बढ़ने से कोटा-नगर में एक बार पुनः से कोलमाफ़ियाओ द्वारा कोलवाशरी-खोलने की जुगत की जा रही है..सूत्रों के हवाले से ये वही कोलमाफ़िया है..जिसके कारण एक समय नगर पंचायत-कोटा से एनओसी देने की मामले में लाखो रुपये झोले में बांटने की कोशिश की गई थी..जिसके कारण पूरे कोटा नगर की राजनीति में एक उबाल आ गया था..खबरे अखबारों की सुर्खियां बनी थी,आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका था..राजनीतिक-दलों के नेतागण-कार्यकर्ता खुलकर एक-दूसरे के सामने आकर पुतला जलाने पर आतुर हो गए थे, सूत्रों के मुताबिक सालों बाद एक बार से वही कोलमाफ़िया-जमीन दलालो के माध्यम से नगर-पंचायत-सीमा में कोलवाशरी-खोलने की जुगत में लगा हुआ है।
आचार-संहिता से पहले एनओसी के लिए हाथ पैर मारना शुरू….राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश जारी l
कोटा में चल रहे कोल डिपों के डायवर्टेड एरिये, डंपींग केपेसीटी, और भी खुलासों के साथ खबर विस्तार से़….