कोटा – प्रदेश में चुनाव नजदीक है। जिसको लेकर बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया है। बीजेपी ने वोटरों को साधने के लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसमें कोटा में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं अन्य नेता शामिल हुए lप्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वातावरण बनाने के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा को नेतृत्व प्रदान करने के लिहाज से मां महामाया के धाम रतनपुर में केंद्रिय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल हुईं और वहां सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही l सभा को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी लोरमी के लिए कोटा होते हुए रावाना हुई l
भाजपा कार्यकर्ताओं नें परिवर्तन यात्रा का स्वागत करते हुए बाईक रैली निकाली जिसें बडी़ संख्या में भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ता शामिल रहे l
रतनपुर से लारीपारा होते हुए परिवर्तन यात्रा कोटा नगर होते हुए जयस्तंभ नाका चौक पहुंची जहां परिवर्तन यात्रा का पार्टी कार्यकर्ताओं नें स्वागत किया परिवर्तन रथ से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाय और कहा प्रदेश में गौठानों की स्थिति सही नही है फर्जी डिग्री से नौकरी दी जा रही है और भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस बार सरकार बदलने की बात कही l इस दौरान बडी़ संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे l