कोटाछत्तीसगढ़बिलासपुर

तहसीलदार नें की शराब फैक्ट्री की जांच ,, शिकायत सही पाई l वेलकम प्रबंधन नें क्षेत्रीय पर्यावरण विभाग की भी पोल खोल दी 

करगीरोड@ – कोटा विधानसभा क्षेत्र स्थित वेलकम शराब फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और मनमानी के चलते पीपरपारा स्कूल के बच्चें दुर्गंध से परेशान तो थे साथ ही वेलकम की मनमानी से ग्रामीण भी परेशानी झेल रहे है कई शिकायतें और मिडिया में लगातार शराब फैक्ट्री के कारनामें उजागर होने के बाद रतनपुर के नायब तहसीलदार नें चार दिन पहले प्रबंधन और ग्रामीणों को लिखित सूचना देकर इसकी जांच की जिसमें प्रबंधन की मनमानी और की गई शिकायत को सही पाया गया l वेलकम द्वारा बहाया गया द्रव अपशिष्ट से 2 से 3 किलोमीटर तक बहुत अधिक बदबूदार हवा फैली हुई है तथा स्कूल के करीब खराब मटेरियल बहाया जा रहा है जिससे बच्चों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड रहा है l तथा ग्रामवासी भी बदबूदार हवा में सांस लेने मजबूर है

छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरीज प्रा.लि. नें जांच में गये नायब तहसीलदार को पर्यावरण विभाग से एनओसी मिलने की बात कही

लेकिन लिखित आदेश की कापी नही दिखा पाए l अगर दिखा भी देते तो पर्यावरण विभाग सवालों के घेरे में आ जाता क्योकिं इतना संगीन मामला है बच्चों के स्वास्थ से सीधा जुडा हुआ है l पर्यावरण विभाग नें इनको एनओसी फैक्ट्री चलाने को दी है ना कि गंदगी और बदबू फैलाने को l अब सवाल ये भी उठता है कि कई दिनों से यह मामला मिडिया में आ रहा उसके बाद भी क्षेत्रीय पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण विभाग क्या कर रहा है
गंभीर सवाल–> शराब फैक्ट्री के कारनामें पिछले कई दिनों से उजागर हो रहे इसके बाद भी क्षेत्रीय पर्यावरण और प्रदुषण नियंत्रण विभाग नें इस गंभीर मामले की जांच करना भी जरूरी नही समझा जबकि मामला इनसे जुडा हुआ है इसकी मौका जांच क्यो नही किया अगर किया तो क्या कार्यवाही की गई l क्योकिं ग्रामीणों की सभी शिकायतें सही पाई गयी है lविभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंख और नाक को बंद किये हुए बैठे है ताकि वेलकम का कारनामा उन्हे दिखाई ना दे और बच्चे जो दुर्गंध झेल रहे वो सुंघाई ना दे..?
हमने जांच की है शिकायत कर्ता और प्रबंधन दोनो को बुलवाया गया था जो शिकायत हुई थी वह सही पाई गई स्कूल के पास काफी बदबू आती है जिससे स्कूली बच्चे काफी परेशान हो रहे हैl इस पर वेलकम प्रबंधन नें पर्यावरण विभाग से एनओसी मिलने की मौखिक रूप से बात कही लेकिन कोई लिखित आदेश नही दिखा पाए l इसकी जांच रिपोर्ट और पंचनामा की कापी एक दो दिन में एसडीएम को सौंपी जाएगी l- -> लाखेश्वर किरण नायब तहसीलदार रतनपुर

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page