कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी घोषित नही,, तो वहीं जनता कांग्रेस मैदान में
आज रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में – डॉ रेंणु जोगी नें क्षेत्र में अपने कार्यक्रम और जनसंपर्क के बारें बताया तो वहीं जनता कांग्रेस से कोटा विधानसभा से कौन प्रत्याशी होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मैं ही विधायक हूं इसलिए क्षेत्र के दौरे पर हूं पिछले कुछ समय बिमारियों के कारण लोगों से मिलना नहीं हो पा रहा था अब स्वस्थ हूं इसलिए लोगों से मिलने और उनके सुख दुख जानने निकली हूं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे विधान सभा में अपने उम्मीदवार उतारती है या कुछ में ये चुनाव समिति फैसला करेगी । उन्होंने मरवाही विधानसभा के सवाल पर कहा कि जोगी जी रायगढ़ और शहडोल से भी आदिवासी सीट से ही लड़े और मरवाही से भी चार बार वे आदिवासी सीट से ही चुनाव लड़ते रहे ये मामला चूंकि न्यायालय में है इसलिए वो इस बारे में ज्यादा नहीं बोलेंगी । दस कदम गरीबी खतम घोषणा पत्र के बारें में कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसका फायदा मिलेगा l