कोटाछत्तीसगढ़पेन्ड्राबिलासपुररतनपुरराजनीतिरायपुर

कोटा विधानसभा में जनता के बीच पहुंच रही है डां. रेणु जोगी 

कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी घोषित नही,, तो वहीं जनता कांग्रेस मैदान में

Suraj Gupta@- कोटा विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में लोगों की निगाहें अपनें क्षेत्रों के प्रत्याशीयों पर टिकी हुई है दोनों ही राष्ट्रीय पार्टीयो के प्रत्याशी घोषित नही हुए है तो वहीं छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाईल सीट कोटा विधानसभा में विधायक रेणु जोगी का कई गांवो का दौरा पूरा हो चुका है l

कोटा विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों में स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा आम रही लेकिन दोनों ही पार्टी नें अपने प्रत्याशीयों की घोषणा अभी तक नही की लेकिन वहीं जनता कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है l सुत्रों की माने तो एक दो दिन में भाजपा की दुसरी लिस्ट आ सकती है जिसमें कोटा के प्रत्याशी की घोषणा की संभावना है तो वही कांग्रेस की चार पांच अक्टूबर तक लिस्ट आने की संभावना है

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रमुख कोटा विधायक रेणु जोगी इन दिनों लगातार क्षेत्र में सक्रिय रूप से दौरा कर रही है पिछले काफी दिनों से मैडम स्वास्थगत कारणों से क्षेत्र में नही पहुंच पा रही थी लेकिन अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जनता से सीधे मुलाकात कर रही है l कोटा विधानसभा के हर क्षेत्र में गांव गांव पहुंचकर सभा के माध्यम से लोगों से मिल रही है पिछले एक माह से अधिक समय सें डां. रेणु जोगीं नें बहुत से गांवों का दौरा कर लिया है और ग्रामीणों से मिल रही हैं और उनका गांव और समूहों को जो भी आश्वासन रहा उसे प्रदान कर पूरा भी कर रही है l

आज रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में – डॉ रेंणु जोगी नें क्षेत्र में अपने कार्यक्रम और जनसंपर्क के बारें बताया तो वहीं जनता कांग्रेस से कोटा विधानसभा से कौन प्रत्याशी होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मैं ही विधायक हूं इसलिए क्षेत्र के दौरे पर हूं पिछले कुछ समय बिमारियों के कारण लोगों से मिलना नहीं हो पा रहा था अब स्वस्थ हूं इसलिए लोगों से मिलने और उनके सुख दुख जानने निकली हूं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे विधान सभा में अपने उम्मीदवार उतारती है या कुछ में ये चुनाव समिति फैसला करेगी । उन्होंने मरवाही विधानसभा के सवाल पर कहा कि जोगी जी रायगढ़ और शहडोल से भी आदिवासी सीट से ही लड़े और मरवाही से भी चार बार वे आदिवासी सीट से ही चुनाव लड़ते रहे ये मामला चूंकि न्यायालय में है इसलिए वो इस बारे में ज्यादा नहीं बोलेंगी । दस कदम गरीबी खतम घोषणा पत्र के बारें में कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसका फायदा मिलेगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page