कोटाछत्तीसगढ़पेन्ड्राबिलासपुरमुंगेली

कोटा क्षेत्र में खनिज विभाग की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल ?

ग्रामीण युवक से मारपीट के लगे आरोप ,, विडियो हुआ वायरल
बिलासपुर – कोटा क्षेत्र में इन दिनों खनिज विभाग की दहशत सर चढ़ कर बोल रही है खनिज विभाग की कई कार्यवाही पर सवाल भी उठ रहे है l तो वहीं छोटी मछली और बडे़ मगरमच्छ वाली बातें भी आम हो गई है l
ट्रेक्टर वालों का आरोप है कि बाहरी लोग कोटा ब्लाक से बडे़ स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, और भी कई दुरस्थ इलाकों तक कर रहे है जो स्थानीय पुलिस, स्थानीय प्रशासन, और खनिज विभाग के संरक्षण प्राप्त कर कर रहे है उन पर कार्यवाही जल्दी से नही होती और ट्रेक्टर वालों को पकड़कर खाना पूर्ती की जा रही है l

देखें वायरल विडियों ……

सिलदहा पंचायत के ग्रामीण युवक से मारपीट के मामले में – मिली जानकारी के अनुसार कल शाम चार बजे के करीब खनिज का अमला सिलदहा रेत घाट पहुंचा था जहां रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों और खिनज विभाग के बिच अवैध उत्खनन और अवैध उगाही को लेकर बातचीत बढ़ गई थी l विभाग के एक कर्मचारी नें लारीपारा के नितेश साहू का मोबाईल लूटकर उसके गाल में एक झापड़ रसीद कर दिया जिससे पीडि़त और ग्रामीण दोनों दहशत में आ गये थे l
पीड़ित नितेश साहू नें बताया कि मै होटल में बैठकर नास्ता कर रहा था तभी खनिज विभाग के दो लोग अंदर आए और रेत घाट में बैठे रहते हो ट्रेक्टर वालों को बताते हो जानकारी देते हो कहते हुए गाली गलौज करने लगे और एक नें मेरे साथ मारपीट किए हैl तो वहीं बाहर आया तो मोबाईल लूट लिए फिर से एक झापड़ मारे है जो कैमरे में दिख रहा है ये लोग सिगरेट और शराब भी पीए हुए थेl इसी तरह चार दिन पहले भी मैं नदी गया था फ्रेस होने तो ये लोग शाम के वहां पहुंचे थे मेरा मोबाईल लूटकर दो झापड़ मारे थे l डेली सुबह शाम आते है ट्रेक्टर पकड़कर पैसा वसूलते है जो नही देता तो कार्यवाही कर देते है l

इस पूरे मामले में खनिज निरिक्षक राहुल गुलाटी का कहना था कि मामले की जानकारी मिली है इसकी जांच की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी l

बहरहाल इस पूरे मामले में खनिज विभाग के उच्चअधिकारी क्या संज्ञान लेते है कितनी निष्पक्षता से जांच होती है l और विभाग की जो छबी लोगों के बिच बनी हुई है उसमें कितना सुधार होता है ये आगे देखना होगा l

SURAJ GUPTA

OWNER 7NEWSINDIA MO.9755797500

You cannot copy content of this page