बिलासपुर – विधानसभा चुनाव को अब बहुत कम समय बचा है और ऐसे में प्रत्याशी भी अपने नाम की लिस्ट जारी होने के इंतजार में है तो वहीं कार्यकर्ता और जनता भी इसी आस में है l कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में कोटा सीट को लेकर अभी काफी मंथन चल रहा है और ऐसे में छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाईल सीट कोटा विधानसभा पर सबकी नजर है l
कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए यह सीट काफी चुनौती पूर्ण रहेगी क्योकिं भाजपा आज तक यहां से नही जीती और कांग्रेस पिछले बार धोखा खा चुकी है और वही जनता कांग्रेस अपनी पकड़ और मजबूत करने में लगी हुई है l
सुत्रों की माने तो कोटा विधानसभा से अमर अग्रवाल या अरूण साव को भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है ये दोनों दिग्गज चेहरे कोटा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर देखे जा रहे है l
अगर पार्टी अमर अग्रवाल को कोटा से रण में उतारती है तो बिलासपुर से अरूण साव हो सकते है प्रत्याशी या फिर बिलासपुर से अमर अग्रवाल होंगे तो कोटा से अरूण साव लड सकते है l
परिवर्तन रैली के समापन में बिलासपुर में की सभा में पीएम मोदी के आने से चुनावी समीकरण बदल गये है पार्टी अब ब्लाइंड गेम नही खेलना चाहती है l जीतने वाले प्रत्याशी ही मैदान में उतारना चाहती है l
इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है तो वहीं अंदरूनी सुत्रों की माने तो सीएम चेहरे के रूप में भी देखें जा रहे है l